मुगल साम्राज्य के पतन के कई कारण थे जो उनके उदय के साथ ही शुरू हो गए थे जैसे
————–
* मुग़ल दरबार सदैव 3 भागों में विभाजित रहा ईरानी, तूरानी और भारतीय मुस्लिम तीनों में आपसी संघर्ष था
* उत्तर भारत मे सिखों ने मुग़लों से सत्ता छीन ली पंजाब कश्मीर अब उनके आधीन था और निरंतर युद्ध हो रहे थे
* मराठा साम्राज्य का उदय जिसने लगभग पूरे उत्तर भारत को मुग़लों से स्वतंत्रता दिलाई
* औरंगजेब के समय 2 मोर्चो पर युद्ध से व रोज वगावत से आर्थिक स्थिति बिगड़ गयी विशेष रूप से दक्कन युद्ध
* औरंगजेब के बाद के उत्तराधिकारी अय्याशी या नशे में डूबे थे जिससे 1757 आते तक ही मुगलों के खर्चे वर्तन बेचकर चलते थे ।
* दरसल मुगलों के अंत ब्रिटेन का अंत और अमेरिका का होता पतन इन तीनो में ही समानता है और वह है एक साथ कई मोर्चों पर युद्ध लड़ना तथा एक बड़ी बजह गुटवाजी को लेकर है जैसे आज आप अमेरिका में लॉबिंग में खर्च कर वहां अपने काम करवा सकते हो और यह कानूनन भी है वैसी ही मुग़लो के काल मे भी था ।
मुगल साम्राज्य समाप्त कैसे हुआ? क्या उसे समाप्त होने से बचाया जा सकता था?
1 Answers